आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड वितरण में कोई हिलाहवाली नहीं चलेगी।हर लाभार्थी परिवार के कार्ड बनवाने की जिम्मेदारी विभाग की होगी।बहरहाल,प्राथमिकता में वे परिवार शामिल हैं,जिनके किसी सदस्य का गोल्डन कार्ड नहीं बन पाया है।करीब 39 लाख की आबादी वाले जनपद अलीगढ़ में कुल 2.32 लाख लाभार्थियों का चयन हुआ है।इनमें एक लाख 48 हजार 436 ग्रामीण व 84 हजार 77 शहरी हैं।इनके अलावा 9818 परिवार मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत चिन्हित किए गए हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार ने अंतिम लाभार्थी परिवार तक गोल्डन कार्ड पहुंचाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है।स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं,जब तक ऐसा ना हो जाए, शिविर व डोर टू डोर अभियान जारी रखा जाए।विभाग ने कवायद शुरू कर दी है।नोडल अधिकारी डॉ खानचंद्र ने बताया कि लखनऊ से उन परिवारों की सूची मिल गई है,जिनके किसी सदस्य का गोल्डन कार्ड नहीं बना है।अब जगह-जगह शिविर लगाए जा रहे हैं, डोर-टू-डोर भी कार्ड बांटे जा रहे हैं।
Tags report by premranjan dey.
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …