Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / हत्या के आरोपियो को पुलिस ने भेजा जेल

हत्या के आरोपियो को पुलिस ने भेजा जेल


फतेहपुर, बाराबंकी।

थाना कुर्सी अन्तर्गत बीती 14 जनवरी की सुबह करीब 8 बजे थाना कुर्सी क्षेत्र के ग्राम मदारपुर निवासी मोहन रावत ने अपनी पत्नी राधा रावत की धारदार हथियार से हत्या करके फरार हो गया था। जिसका मुकदमा मृतका के पुत्र पवन कुमार ने थाने में नामजद दर्ज कराया था। प्रभारी निरीक्षक ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरु कर दी थी।

गुरुवार की सुबह 4 बजे मुखबिर की सूचना पर जबरी मोड़ के निकट अनवारी गांव के पास प्रभारी निरीक्षक शशिकांत यादव ने मोहन रावत पुत्र रुपचन्द्र को धर दबोचा। पकड़े गये आरोपी के बारे में प्रभारी निरीक्षक शशिकांत यादव ने बताया कि तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध असलहा और कारतूस बरामद हुआ।

प्रभारी निरीक्षक ने यह भी बताया कि मोहन हिस्ट्रीशीटर बदमाश था और उसके विरुद्ध जनपद के कई थानों में 15 से ज्यादा मुकदमें पहले से ही दर्ज हैं।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …