Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / सड़क हादसे में दो गम्भीर

सड़क हादसे में दो गम्भीर


मसौली, बाराबंकी।

बहराइच -बाराबंकी हॉइवे पर स्थित भयारा मोड़ पर दो बाइकों में हुई भिंड़त में दोनों बॉइक सवार घायल हो गये ।जिसमे एक की हालात गम्भीर होने पर जिला अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। सोमवार की भोर जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम भयारा निवासी हंसराज पुत्र रामभरोसे महादेवा से दर्शन कर घर की ओर बॉइक से जा रहे थे कि हॉइवे से जैसे ही भयारा की ओर मुड़े कि अचानक सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गयी।

जिसमें हंसराज सहित दूसरी बॉइक पर सवार मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में ग्राम भिखारीपुरवा निवासी 25 वर्षीय युवक सर्वेश कुमार पुत्र सुरेन्द्र बुरी तरह घायल हो गये। हादसे पर दौड़े आसपास के लोगों ने दोनों  घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांव में भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद सर्वेश कुमार को जिला अस्पताल स्थित ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

About admin

Check Also

प्रयागराज: गोहरी गांव दलित परिवार हत्या मामले में घटनास्थल पर पहुंचे प्रसपा प्रवक्ता आर एस यादव, किया हंगामा

🔊 पोस्ट को सुनें प्रयागराज:- फाफामऊ के मोहनगंज गोहरी गांव में गुरुवार एक दलित परिवार …