Breaking News
Home / क्राइम / स्विस बैंक में जमा कालेधन की जानकारी आज मिलेगी

स्विस बैंक में जमा कालेधन की जानकारी आज मिलेगी


नई दिल्ली। स्विस बैंक में जमा भारतीयों के पैसों की जानकारी से आज पर्दा उठ जाएगा। इसके साथ ही भारतीयों के स्विस बैंक खातों की जानकारी मिल जाएगी। यह सब जानकारी भारत के कर विभाग के पास होगी। भारत और स्विट्जरलैंड के बीच बैंकिंग सूचनाओं के स्वतः आदान-प्रदान के समझौते के प्रभावी होने के साथ आज किन भारतीयों का खाता है उसकी जानकारी मिलेगी।

स्विट्जरलैंड में बैंक खाते रखने वाले भारतीय नागरिकों की जानकारी आज से टैक्स अधिकारियों के पास उपलब्ध हो जाएगी। इस कदम को लेकर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बताया कि काले धन के खिलाफ सरकार की लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम है और स्विस बैंकों के गोपनीयता का युग आखिरकार सितंबर से खत्म हो जाएगा। सीबीडीटी ने बताया कि भारत को स्विट्जरलैंड में भारतीय नागरिकों के साल 2018 में बंद किए खातों की जानकारी भी मिल जाएगी।

About admin

Check Also

अमेठी:दलित ग्राम प्रधान के पति को ज़िंदा जलाया

🔊 पोस्ट को सुनें अमेठी/उत्तर प्रदेश:-  उत्तर प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले …