कानपुर:-
*⏩ऑपरेशन विजय समाज के प्रेरणा स्रोत एवं सैनिकों के मसीहा पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव को युगपुरुष से करेगा सम्मानित-शिवमंगल सिंह*
*⏩प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रवीश कुमार, राहुल गांधी, कई प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों सहित अखिलेश यादव, रतन टाटा, अमिताभ बच्चन, बाबा रामदेव, के साथ 125 लोग ऑपरेशन कोरोना फाइट अवार्ड 2020 से होंगे सम्मानित-शिव मंगल सिंह*
*⏩डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे, जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी, पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स सहित कानपुर नगर की तमाम मीडिया एवं समाज सेवा से जुड़ी महान हस्तियां अवार्ड में शामिल- शिवमंगल सिंह*
गैर राजनीतिक, देशव्यापी अभियान “ऑपरेशन- विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आई.पी.} ने 74 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर “ऑपरेशन-विजय” के मंडल कार्यालय कानपुर नगर में तिरंगा फहराने के बाद “ऑपरेशन-विजय” से जुड़े नए सदस्यों व पदाधिकारियों को सदस्यता एवं परिचय पत्र वितरण करने वाले कार्यक्रम में घोषणा करते हुए कहा, कि देश के अंदर आई विषम महाआपदा कोविड-19 में वैसे तो सभी देशवासियों ने अपने व अपने परिवार एवं अपने समाज को बचाने के लिए बहुत ही बड़ा योगदान दिया है।
परंतु उनसे भी ऊपर उठकर जिन लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बिना दिन-रात इस महामारी में समाज के लिए अपनी बेसिक जिम्मेदारी
एवं इंसानियत और मानवता के तहत कार्य किया है, ऐसे करीब 125 लोगों को “ऑपरेशन-विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग द्वारा गठित चयन कमेटी ने चयनित कर प्रथम लिस्ट कार्यालय को दी थी जिसे आज वरिष्ठ पदाधिकारियों की विशेष बैठक में स्वीकार कर ली गई।
जिनमें प्रमुख रूप से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी, गृह मंत्री अमित शाह जी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन जी, राहुल गांधी जी, रवीश कुमार जी, उत्तर प्रदेश, दिल्ली व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों के अलावा प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा जी, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जी, बाबा रामदेव जी, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी, डीजीपी बिहार गुप्तेश्वर पांडे जी सहित 125 लोग शामिल है।
साथ ही समाज के प्रेरणा स्रोत व सैनिकों के मसीहा पूर्व रक्षा मंत्री माननीय मुलायम सिंह यादव जी, जिन्होंने अपने रक्षा मंत्री काल के दौरान देश के सैनिकों के हित में एक ऐसा सराहनीय कदम उठाया गया था, जिसमें आज देश के प्रत्येक सैनिक की किसी भी परिस्थिति व किसी भी जगह मृत्यु होने पर डेथ बॉडी घर पहुंचती है, उन्हें भी “ऑपरेशन- विजय” की चयन कमेटी ने “युगपुरुष” की उपाधि से सम्मानित करने का फैसला किया है।
अवार्ड के लिए चयनित किए गए लोगों में कानपुर नगर से जुड़ी तमाम मीडिया एवं समाज सेवा से जुड़ी हस्तियां शामिल हैं।