हाल ही में बीते दिनों होशंगाबाद पिपरिया रेलवे स्टेशन पर लघुशंका के लिए उतरी 25 वर्षीय पूनम यादव की गुमशुदगी का मामला प्रकाश में आया था,जिसके सम्बन्ध में ज्यादा छानबीन करने पर स्टेशन पर लगे CCTV कैमरों से कुछ अहम जानकारी मिली जिसके बावजूद भी प्रशासन अनदेखा कर रहा है।
इलाहाबाद से सूरत के लिए निकली ट्रेन पिपरिया रेलवे स्टेशन पर सुबह लगभग 4:00 बजे पहुंची,स्टेशन पर पानी भरने के लिए उतरी पूनम यादव तुरंत ट्रेन के चलने से दोबारा ट्रेन पर नहीं चढ़ पाई,पूनम के परिजानो के मुताबिक पूनम पढ़ी-लिखी नहीं थी दिमाग की तौर पर बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं थी। सुबह का समय था लोग सो रहे थे जैसे ही पता चला पूनम नीचे गई थी वापस नहीं आई पूरी ट्रेन में खलबली सी मच गई परिवार के कई लोग ट्रेन में साथ सफर कर रहे थे अशिक्षा जागरूकता का अभाव के कारण ट्रेन को चेन पुलिंग भी नहीं कर पाए जैसे इनको यह सब बात समझ में आई ट्रेन काफी दूर निकल गई थी।
वापस पहुंचने में तकरीबन तीन से चार घंटे लग गए पूनम स्टेशन पर नहीं मिली कड़ी मशक्कत के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया पूनम यादव ढाई घंटे तक मौजूद दिखीं उसके बाद जो कुछ भी हुआ वह हैरान कर देने वाला है। स्टेशन पर जैसे आप सभी जानते हैं किडनैपिंग गैंग या जहरखुरानी करके लूटपाट करने वाले बहुत सारे गैंग रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों के संरक्षण में पलते रहते हैं, उसी में से एक 50 वर्षीय व्यक्ति पूनम को बहला-फुसलाकर अपने साथ लिए चला जाता है, यह सारी घटना स्टेशन पर लगे CCTV फुटेज के अंदर सब कुछ कैद हो जाती है।
रेलवे प्रशासन को लिखित सूचना देने के बावजूद बहूतरफा निवेदन करने के बाद पुलिस ने उस 50 वर्षी व्यक्ति को गिरफ्तार किया थर्ड डिग्री करने के बाद इस बात को कबूला कि हां हमारे साथ पूनम गई थी परेशान थी एक रात में अपने घर में रुकी अपनी बेटी की तरह रखा था, अगले दिन स्टेशन पर छोड़ गया लेकिन इस बात में कितनी है सच्चाई आपको भी लग रहा होगा अगर सामाजिक मानवतावादी इंसान होता तो प्रशासन को सौंप देता य किसी तरीके से परिजनों से संपर्क कर उनको सौंप देता।
लेकिन पूनम यादव के साथ जो कुछ भी हुआ वह बिल्कुल मानवता को शर्मसार करने वाला है,पीड़ित परिवार फरवरी महीने से लगातार अपने रिश्तेदारों के साथ होशंगाबाद पिपरिया आते जाते बहुत परेशान हो चुके हैं। प्रशासन पूरे तरीके से रेलवे प्रशासन के साथ मिलकर पूनम यादव प्रकरण के अंदर कुछ भी खुलासा करने को तैयार है, पीड़ित परिवार का कहना है कि रेलवे के किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पूनम को या तो बेच दिया गया है या तो सामूहिक रेप करके मार दिया गया। यह पूरे प्रकरण में रेलवे के प्रशासनिक अधिकारी जघन्य अपराध में शामिल हैं।
पीड़ित परिवार के संपर्क में आए लखनऊ से संतोष यादव ने यदुवंशी महासभा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष का नंबर दिया और बात करायी कहा कि समाज में ईमानदारी से काम करने वाला यदुवंशी महासभा एक मात्र संगठन है। संगठन ने पूरी जिम्मेदारी के साथ ठान लिया है कि पूनम यादव को घर वापस लाकर ही दम लेंगे।
संघर्ष कर रहे यदुवंशी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेंद्र यादव ने कहा कि देश के सभी अलग-अलग प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष यह बात संगठन में आग की तरह फैल गई है संगठन के अंदर एक बेचैनी है और अपने समाज को लेकर बहुत बड़ा दुख है हाई कोर्ट के अंदर पिटीशन डालने की पूरी तैयारी पूरी हो चुकी है जल्द ही दाखिल हो जाएगी, संगठन के मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश युवा अध्यक्ष समाज के साथ होशंगाबाद जिलाध्यक्ष मध्य प्रदेश के हर जिले हर गांव में संगठन के हर पदाधिकारी समेत रिश्तेदार व गांव समाज के लोग 25 वर्षीय पूनम यादव को ढूंढने के लिए इन दरिंदों के चंगुल से छुड़ाने के लिए इंसाफ दिलाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
यदुवंशी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार 12 अक्टूबर दोपहर 2:00 बजे दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आर एस यादव उत्तर प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण यादव राष्ट्रीय महासचिव राज बहादुर यादव राष्ट्रीय सचिव आर एस यादव पीड़ित परिवार को लखनऊ बुलाकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री शिवपाल यादव से मुलाकात कराई पूरी घटना की आपबीती बताई घटना को सुनते ही आदरणीय शिवपाल यादव कुछ मिनटों तक समाज की तकलीफ को लेकर क्षुब्ध हो गए एसपी,डीएम से बात कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा की उत्तर प्रदेश की महिला सभा की अध्यक्षा पूर्व मंत्री संगीता यादव मार्गदर्शन में होशंगाबाद मध्य प्रदेश की पोलीपरिया रेलवे स्टेशन पर 8 नवंबर दोपहर 12:00 बजे हजारों की संख्या में घेराव किया जाएगा प्रशासन को यदुवंशी महासभा निवेदन करते हुए चेतावनी देना चाहती है कि 25 वर्षीय पूनम यादव देश के 26 करोड़ यादव की बेटी है देश के 135 करोड़ लोगों की बेटी और बहन है।
देश में ऐसे गोरखधंधे में लिप्त रेलवे प्रशासन की मिलीभगत से रोज ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है,साथ ही दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आर एस यादव ने निवेदन करते हुए कहा कि देश की तमाम मीडिया चैनल, पत्रकारों व मानवता के लिए काम करने वाले देश के तमाम सामाजिक व महिला संगठनों को हाथ जोड़कर निवेदन है कि 8 नवंबर इस सामाजिक लड़ाई में पिपरिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचने की कृपा करें।