Breaking News
Home / देश / सोशल मीडिया की ताकत से चल पड़ा बुजुर्ग का रोजगार

सोशल मीडिया की ताकत से चल पड़ा बुजुर्ग का रोजगार


दिल्ली:-

जानकारी के लिए आपको बता दें कि अभी हाल ही में दिल्ली के मालवीयनगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें एक बुजुर्ग दंपत्ति एक छोटी सी टीम की दुकान जोकि भोजनालय में तब्दील थी मैं निराश बैठे ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे वहां पर पहुंचे एक व्यक्ति ने वीडियो बनाई और उनकी कमाई का ब्योरा पूछा तो बुजुर्ग 10 10 के नोट तकरीबन 40 से 50 रुपए निकाते हुए रोने लगे बोले दिन भर में कितना आया है।

जब वीडियो बना रहे व्यक्ति ने खाने के आइटम देखे तो वह अचंभित रह गया, इतना अच्छा खाना कितनी महंगी लागत से तैयार हुआ होगा। लेकिन व्यक्ति फिर भी खाने क्यों नहीं आते, फिर क्या युवा शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल कर बुजुर्ग के लिए डोनेशन की मांग की।

फिर क्या दिल्ली के लोग कहां समाज सेवा में पीछे हटने वाले पहुंच गए सारे काम काज छोड़कर बाबा के ढाबे पर मटर पनीर की सब्जी का स्वाद चखने, बाबा के ढाबे पर इतनी भीड़ इकट्ठा होने लगी की दूसरे दिन भीड़ संभालने के लिए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा।

इस छोटी सी मुहिम से बुजुर्ग दंपत्ति का रोजगार चल निकला, बाबा का ढाबा 3 दिनों के अंदर इतना फेमस हुआ कि बाबा का ढाबा जोमैटो पर लिस्टेड हो गया। जिसके बाद एक के बाद रणदीप हुड्डा से लेकर सोनम कपूर जैसे सेलिब्रिटीज और राजनेताओं ने ऑनलाइन मदद करने के लिए हाथ आगे बढ़ा दिया।

About India Dainik

Check Also

पतंजलि, बैद्यनाथ, डाबर, झंडू समेत सबके 22 सैंपल में CSE की जांच में 5 ही पास, शहद में चीनी की मिलावट

🔊 पोस्ट को सुनें नई दिल्ली:- देश की कई बड़ी नामी, आयुर्वेद का दावा करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *