नईदिल्ली:-
अपने आप को पत्रकार बताने वाले राजदीप सरदेसाई के ट्वीट के मुताबिक केवल बड़े लोगों को ही न्याय का अधिकार है, गरीबों और आम लोगों को न्याय का अधिकार नहीं है। आप को बता दें बीते दिनों बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत हो गई थी जोकि लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। मीडिया ने सुशांत की हत्या को केवल 1 मिनट में बिना किसी सबूत के खुद ख़ुशी घोषित कर दिया और कहा कि सुशांत ने खुद ख़ुशी की।
लेकिन कई तरह के अलग अलग सबूत सामने आने लगे, जिसके बाद देशभर में लोग सुशांत के लिए सोशल मीडिया पर शासन, प्रशासन से न्याय की मांग करने लगे। साथ ही लोगों ने सीबीआई जांच की मांग की और अपने अप को पत्रकार बताने वाले राजदीप सरदेसाई ने सीबीआई जांच का विरोध किया, हालांकि बिहार सरकार की सिफारिश के बाद सीबीआई जांच कर रही है।
अब राजदीप सरदेसाई उन लोगों से नाराज़ हैं जो सुशांत के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं, राजदीप सरदेसाई ने सुशांत सिंह राजपूत को छोटा मोटा एक्टर बताया और कहा की सुशांत तो एक छोटा एक्टर था उसके लिए इतना शोर क्यों मचाना।
.,D∆LLA Rajdeep Said #SushantSinghRajpoot wasn't that big star so why so much pressure…?
I want to ask dalla thatIs justice reserved only for big stars…?#worldforsushant #DishaAndSSRCaseLinked #Warriors4SSR #JusticeforSSR #RajdeepSardesai #IndiaScreamsCBI4SSR pic.twitter.com/vAjqSEIGNi
— Thanos (@father_of_demon) August 8, 2020