सुल्तानपुर:-
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष सुंदर लाल लोधी द्वारा हंसराज यादव को सुल्तानपुर जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया साथ ही मोहम्मद तौफीक को जिला प्रमुख महासचिव एवं राजेंद्र यादव जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
साथ ही पार्टी कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में सभी विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता उपस्थित हुए,
सभी ने एक स्वर में नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया प्रादेशिक पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह प्रदेश सचिव ने बैठक उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी पार्टी या संगठन एक श्रृंखला के रूप में जिसकी हर घड़ी मजबूत होने पर ही वह विकसित हो सकती है और नवनियुक्त पदाधिकारियों से आग्रह किया कि अतिशीघ्र जनपदीय कार्यकारणी का गठन करें।
सभा को कमला यादव,महेंद्र यादव, ज्ञान सिंह यादव, राजबहादुर पाठक, संजय यादव, अधिवक्ता राम स्वार्थ यादव, मोहम्मद मुकीम पठान, जय सिंह यादव, तेजभान यादव एडवोकेट, फजल रिजवी, सोहेल अहमद एवं मोहम्मद ताज आदि ने संबोधित किया। बैठक का संचालन राम जी विश्वकर्मा द्वारा किया गया तथा बैठक में अवनीश यादव फिरोज आलम मैनपाल मोइन खान दूधनाथ यादव वंशराज यादव आदि कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर एस यादव ने सुल्तानपुर के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष हंसराज यादव से फोन पर वार्तालाप करते हुए समस्त जिला कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी लंभुआ विधानसभा से महेंद्र यादव के साथ दर्जनों समर्थकों ने जिला कार्यालय पहुंचकर बधाई दी।