सुल्तानपुर:-
हाल ही में जनपद सुल्तानपुर के थाना करौंदी कला क्षेत्र का मामला प्रकाश में आया है जहां पर ग्राम adarsh थाना मोतिर्गपुर निवासी रामउजागिर की पत्नी 02/03/2021 को अपने मायके ग्राम शोधनपुर थाना करौन्दिकला गई थी जहाँ सुनीता 04/03/2021 को अपने मायके के गांव के ही रिस्तेदार रामसोच यादव के वहां अपनी भाभी के साथ गई थी जहाँ से वह लगभग शाम 6 बजे रिस्तेदार के वहाँ से वापस लौट रही थी तभी दो व्यक्ति मोटरसाइकिल सवार जिनमें अभिषेक सिंह पुत्र संजय सिंह बाइक चला रहा था और पीछे बैठा गुदरा निवासी अनुराग सिंह पुत्र रघुराज सिंह मोटरसाइकिल रोक सुनीता से छेडखानी करने लगा जिसका विरोध सुनीता ने किया तो आरोपी जोर जबरदरदस्ती करते हुए साड़ी खिंचने लगे जिससे सुनीता रोड पर गिर गई और चीखती चिल्लाती रही लेकिन आरोपी फिर भी नहीं माने और काफी दूर तक खीचते रहे, चीख पुकार सुनते ही ग्रामीण इकठ्ठा होने हो गए और फिर आरोपी घटना स्थल से निकलते बने, ग्रामीणो ने देखा तो सुनीता के सर मे काफी गहरी चोट के साथ पूरे शरीर पर चोटें थी जिसको देखते हुए तुरंत आनन फानन में सुनीता को परिजनों ने इलाज के लिए ज़िला अस्पताल ले गए जहाँ पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए तुरंत ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।
जहाँ पर 04/03/2021 को लगभग रात्रि 12 बजे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जिसके बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर एस यादव ने अपने प्रतिनिधि के तौर बनारस निवासी विजय यादव को इस मामले की पुष्टी करने और पीड़ित परिवार से मिलने के लिए भेजा।जिसके बाद राम सुंदर यादव ने करौदी कला रेप और निर्मम तरीके से पिटाई हत्या जैसे जघन्य अपराध की घटना को विकास अभियान संघ के प्रमुख पूर्व डायरेक्टर जनरल पदम श्री प्रोफेसर डॉक्टर जगदीश प्रसाद के साथ मिलकर संज्ञान लिया, पार्टी और संस्था के दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने परिवार से मिलकर रोष व्यक्त किया
राम सुंदर यादव ने पीड़ित परिवार से फोन पर बात की और कहा कि यदि उचित धाराओं में आरोपियों गिरफ्तारी नहीं हुई डीएम आवास का करेंगे घेराव साथ ही साथ यह भी बताया उत्तर प्रदेश पूर्वांचल सुल्तानपुर जनपद के अंदर सवर्ण समाज के नेताओं द्वारा अपने इन गुंडों को पूरा संरक्षण प्राप्त है चाहे वह किसी भी पार्टी से जुड़े हों, प्रशासन की सह पर एक विशेष जाति के नेताओं और गुंडों के साथ मिलकर जिले के अंदर एक घिनौना खेल खेला जा रहा है जोकि किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर सीमित समय के अंदर परिवार को न्याय नहीं मिला तो जिले के एसपी और डीएम की भी राष्ट्रीय बैकवर्ड कमिशन एवं एससी एसटी आयोग के अंदर करेंगे शिकायत
सभी शोषित वंचित लोगों को न्याय दिलाने के लिए हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट तक लड़ने के लिए दिया आश्वासन साथ ही प्रवक्ता ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो उत्तर प्रदेश गृह सचिव डीजीपी से मिलकर जल्द ही न्याय दिलाया जाएगा साथ ही जो भी अधिकारी ऐसे गुंडों को अपराध करने के लिए छूट देते हैं ऐसे अधिकारियों पर कार्यावाही करवाई जायेगी
जिले के जो भी इस तरीके से पीड़ित लोग हैं उन्हें आर एस यादव से संपर्क में रहने की अपील की और कहा संविधान को ताख में रखकर खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है जो एक गरीब जनमानस के लिए बहुत चिंता का विषय है। आए दिन दलित पिछड़े मुसलमानों के साथ हत्या मोब्लिंचिंग झूठे मुकदमों में फसाकर जनपद के गरीब लोगों को किया जा रहा परेशान