Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / सीतापुर: जेई व लाइनमैन के द्वारा उपभोक्ताओं को ब्लैकमेल कर की जा रही वसूली।

सीतापुर: जेई व लाइनमैन के द्वारा उपभोक्ताओं को ब्लैकमेल कर की जा रही वसूली।


सीतापुर/बिसवां:-
ताजा मामला हाल ही में सीतापुर जिले की बिसवां तहसील के अंतर्गत आने वाले कंदुनी पावर हाउस का सामने आया है जहां पर जेई जगदीश प्रसाद व लाइनमैन विनय त्रिपाठी द्वारा कंदुनी पावर हाउस पर C.S.C.
खोलकर नए घरेलू कनेक्शन किए जा रहे हैं।
नए कनेक्शन करवाने के लिए आए उपभोक्ताओं से विनय त्रिपाठी के द्वारा 2500 रू लिए जा रहे हैं, जबकि विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार घरेलू कनेक्शन के 1512 रू. की धनराशि निर्धारित की गई है।

₹2500 की रकम वसूल रहे लाइनमैन का कहना है कि आप के द्वारा पैसे जमा करने के तुरंत बाद कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा मीटर वगैरा बाद में लगता रहेगा,
ऐसे में तो साफ-साफ दिख रहा है कि विभागीय कर्मचारी के द्वारा ही बिजली चोरी करवाई जाती है।
₹2500 की धनराशि वसूल रहे लाइनमैन विनय त्रिपाठी द्वारा विद्युत विभाग के द्वारा जारी की गई रसीद ना देकर उन्हें एक सामान्य से कागज की पर्ची थमा दी जाती है।
जानकारी के अभाव के चलते उपभोक्ता उसी पर्ची को सब कुछ मानकर चुपचाप घर चले जाते हैं।

लेकिन असली खेल तो बाद में शुरू होता है, लाइनमैन द्वारा जेई को जानकारी दी जाती है कि फला फला पते पर फला फला व्यक्ति ने कटिया डाल रखी है, फिर बाद में जेई द्वारा मौके पर पहुंचकर बिजली चोरी करने का आरोप लगाकर उपभोक्ता से 5000 रू. से ₹10000 तक की रकम वसूली जाती है।

इस ठगी का शिकार हुए पीड़ितों ने जब इस प्रकरण की जानकारी इंडिया दैनिक संवादाता अनुज सिंह भदौरिया को दी, तो बहुत ने पावर हाउस पहुंचकर लाइनमैन जानकारी मांगी तो पत्रकार से अभद्रता करते हुए लाइनमैन ने कुछ भी बताने से मना कर दिया, बोला जो आप को करना है कर लो मेरा, तुम्हारे जैसे बहुत सारे पत्रकार आते रहते हैं।

अब ऐसे में सवालिया निशान खड़ा होता है कि लाइनमैन को इतना बड़ा संरक्षण कौन दे रहा है?

ग्रामीणों के द्वारा लिखित शिकायत करने के बावजूद भी कोई भी जेई व लाइनमैन पर एक्शन नहीं लिया गया कैसा क्यों?

क्या योगी सरकार की धज्जियां उड़ाते ऐसे ही लूट मारी करते रहेंगे अधिकारी?

About India Dainik

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *