Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / सीतापुर: ग्राम प्रधान व संबंधित अधिकारियों की सांठगांठ से विकास कार्य में लगाया जा रहा पीला ईंट।

सीतापुर: ग्राम प्रधान व संबंधित अधिकारियों की सांठगांठ से विकास कार्य में लगाया जा रहा पीला ईंट।


सीतापुर/बिसवां:-

जिले की बिसवां ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कदुंनी के ग्राम परसोत्तमपुर में खड़ंजे का निर्माण कार्य कराया जा रहा जिसमें मानकों के विपरित पीला ईंट प्रयोग में लाया जा रहा है। जब जानकारी इंडिया दैनिक को पता चली तो पड़ताल करने मौके पर पहुंची टीम को ग्रामीणों ने बताया की ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत से पीला ईटा खड़ंजे में लगाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि हम ग्रामीणों ने आपत्ति जताई तो ग्राम विकास अधिकारी ने स्पष्ट सब्दों में बोल दिया कि जो ईंट लग रहा है यही लगेगा जो करना है कर लो, छोटे से लेकर बड़े अधिकारी तक से मेरी वार्ता होती है, आप इसमें हमारा कुछ नहीं कर सकते।

जहां पर योगी सरकार बड़े-बड़े दावे करती है कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार से मुक्त है वहीं पर ग्राम विकास कार्यों का पैसा लूट कर सम्बंधित अधिकारी घटिया खड़ंजे का निर्माण का निर्माण करवा रहे हैं।

ग्रामीणों के मुताबिक उनकी ग्राम पंचायत के समस्त विकास कार्यों की जांच होनी चाहिए, ग्रामीणों का कहना है कि आधे अधूरे शौचालय बनवा कर ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव पूरा का पूरा पैसा डकार गए हैं, साथ ही ग्रामीणों की माने तो जिनके शौचालय बनवाए गए हैं उनसे दो हजार व जिनको आवाज लगाया गया उनसे चालीस- चालीस हज़ार रुपए तक लिए गए हैं।

अब ऐसे में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़ा होता है कि इतने घटिया कार्य करवाने के बावजूद इतनी धन जमा कर बोल रहे हैं कि जो करना है कर लो पीला ईटा ही लगेगा।

अब भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारी विकास कार्यों का पैसा गबन करने के बावजूद इतना रुतबे से कहते हैं कि जो करना है कर लो, क्या ऐसे भ्रष्टाचार में अन्य बड़े अधिकारियों का भी हांथ है?

जिला क्राइम संवाददाता: नंदकिशोर सिंह की खास रिपोर्ट।

About India Dainik

Check Also

प्रयागराज: गोहरी गांव दलित परिवार हत्या मामले में घटनास्थल पर पहुंचे प्रसपा प्रवक्ता आर एस यादव, किया हंगामा

🔊 पोस्ट को सुनें प्रयागराज:- फाफामऊ के मोहनगंज गोहरी गांव में गुरुवार एक दलित परिवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *