सीतापुर के ब्लॉक बेहटा की ग्रामपंचायत रमवापुर में प्रधान प्रतिनिधि की दबंगई का मामला सामने आ रहा है।
जहाँ 2 दिन पूर्व पीड़ित सुरेश कुमार s/o रामअवध का आशियाना प्रधान प्रतिनिधि बसंत मिश्रा और उसके गुर्गों द्वारा गिरा दिया गया है वहीं अब पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मौके पर चांज में पहुची पुलिस भी प्रधान प्रतिनिधि के सामने बेबस व लाचार नजर आई ।
वही पीङित परिवार का कहना है कि हमारी जान को खतरा है प्रशासन हमे उचित सुरक्षा मुहैया कराए।