Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / सीतापुर: आधार केंद्र पर हो खुलेआम हो रही लूट,वसूले जा रहे 4 गुना रूपए।

सीतापुर: आधार केंद्र पर हो खुलेआम हो रही लूट,वसूले जा रहे 4 गुना रूपए।


मछरेहटा/सीतापुर:-

जिले के मछरेहटा विकास खण्ड के पोस्ट ऑफिस में संचालित आधार केंद्र पर आधार बनवाने व संशोधन करने के नाम पर पोस्ट मास्टर की मिली भगत से खुले आम लूट जारी है, आधार केंद्र पर आधार संशोधन व पंजीकृत कराने आए क्षेत्रवासियों के मुताबिक नामांकन व संशोधन कराने के नाम पर 150-200 रूपये चार्ज लिया जा रहा है, लेकिन जब कोई व्यक्ति इसका विरोध करता है तो उससे कर्मचारियों द्वारा धमकाया जाता है।

जब इस बड़े लूट कारनामे की जानकारी इंडिया दैनिक को हुई तो तुरंत इंडिया दैनिक के संवाददाता पहुंचे,मौके की पड़ताल की जिसमे रिश्वतखोरी लेने का सिलसिला रंगे हाँथो पकड़ा जिसके बाद आधार ऑपरेटर ने “इंडिया दैनिक टीम” को भी धमकाने का प्रयास किया लेकिन इसका कोई भी प्रभाव इंडिया दैनिक के संवाददाता पर न पड़ा, दबाव में न आता देख और क्षेत्र के प्रभावशाली व्यक्तियों से द्वारा खबर न लगाने का दबाव भी बनाया।

ज़ब इंडिया दैनिक के संवाददाता ने इस वसूली के सम्बन्ध में पोस्ट मास्टर से बात की तो पोस्ट मास्टर ने बताया ऑपरेटर ने यदि ऐसे गलती की है तो फटकार दिया जायेगा जिससे आगे से ऐसी हरकत न करे।

जहां एक तरफ सरकार भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश बनाने का दावा कर रहे हैं वहीं जिले में अधिकारियों को नाक तले पोस्ट मास्टर की साठ-गांठ से सरकारी फीस से तीन-चार गुना ज्यादा वसूला जा रहा था,जबकि आधार संशोधन व पंजीकरण के लिए सरकारी फीस 50 रूपए हैं।
अब देखना यह है कि शासन -प्रशासन इसमें क्या कार्यवाही करता है

तहसील संवाददाता: सत्येंद्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट

About India Dainik

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *