सीतापुर –
कारागार में फांसी लगा कर जान देने वाले बंदी सर्वेश का शव रखकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, सीतापुर मछरेहटा थाना क्षेत्र के रायपुर का रहने वाला था बंदी, ग्रामीण सर्वेश के माता -पिता को रिहा करने की माँग कर रहे थे, यदि ग्रामीणों की माने तो मृतक सर्वेश अपने माता -पिता के जेल में रहने से बहुत दुखी था इसलिए उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी जो की सर्वेश के माता -पिता निर्दोष थे मृतक के माता -पिता भी दहेज़ हत्या में बंद हैं जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश था, मिश्रिख सीओ महेंद्र सिंह, मिश्रिख कोतवाल मनोज यादव थाना प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी ने कड़ी मशक्क़त के बाद ग्रामीणों को समझा – बुझाकर भारी पुलिस बल के साथ अंतिम संस्कार कराया ।
आप को बता दें कि गुरवार को जेल में निरुद्ध कैदी सर्वेश पुत्र बलराम निवासी रायपुर ने फांसी लगाकर जान दे दी थी जान दहेज़ हत्या के मामले में मृतक के साथ माता – पिता भी हैं निरुद्ध | मछरेहटा इलाके का मामला |
_तहसील संवाददाता : सत्येंद्र प्रताप सिंह कि रिपोर्ट_