दीपावली से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एकीकृत आपात सेवा 112 और वरिष्ठ नागरिकों की “सुरक्षा पहल सवेरा” का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों को और अधिक संवेदनशीलता से लोगों की सुरक्षा के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी।महिला सुरक्षा पर चिंता जताते हुए योगी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा की तरह महिलाओं के लिए भी हर थाना स्तर पर एक अलग सेल बननी चाहिए,जो महिलाओं से जुड़ी सभी समस्याओं को सुने। वीमेन पावर लाइन(1090), महिला हेल्पलाइन 181 और एंटी रोमियो स्क्वाड को महिला सेल से जोड़कर महिलाओं से जुड़े अपराधों त्वरित और प्रभावी कार्यवाही की जाए। गोमती नगर विस्तार स्थित यूपी 100 मुख्यालय में आयोजित समारोह में योगी ने कहा कि सभी प्रकार की आपात सेवाओं के लिए अब अलग-अलग नंबर नहीं मिला ने पड़ेंगे।112 नंबर मिलाने पर ही सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। कहा कि कुछ समय तक डायल 100 भी काम करता रहेगा। लेकिन, लोगों को 112 नंबर याद करना चाहिए।112 नंबर से फायर, एंबुलेंस सेवा 108 या102,1090या महिला 181, सीएम हेल्पलाइन व एसडीआरएफ को जोड़ा गया है। योगी ने कहा कि कब कहां और किस समय पीआरवी की मौजूदगी हो, इसका रूट चार्ट भी तैयार करने की जरूरत है, जिसकी जानकारी जिले व थाने स्तर को भी होनी चाहिए
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / सीएम योगी ने एकीकृत आपात सेवा 112 और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा पहल ‘सवेरा’ का किया शुभारंभ
Tags report from lucknow by premranjan dey
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …