बाड़मेर/चोहटन
सेड़वा तहसील के ग्राम पंचायत ईटादा में आज कल औरण गौचर भूमि पर अवैध कब्जा काश्त की दर्जनों शिकायतें उपखण्ड मुख्यालय सेड़वा और जिला मुख्यालय पर विराजमान अधिकारियों तक पहुंच रही हैं, बाड़मेर जिला कलेक्टर विस्राम मीणा को भी दो चार बार ज्ञापन दिया गया था लेकिन जिलाधीश से भी ज्यादा पावरफुल हल्काधीश होता होगा गांव में यह इस बात को स्वीकार कर रही है। जबकि गांव में मौजूद पटवारी,आर आई, तहसीलदार, उपखंड अधिकारी अपने स्तर पर लोगों की सुनवाई करने में दिलचस्पी दिखाते तो आमजन को जिला मुख्यालय पर कोरोनारूपी महामारी में धक्के लगाने की जरूरत नहीं होती।
लेकिन गांवों में आज कल पटवारी भी जिला अधिकारी से ज्यादा पावरफुल हल्काधीश बनकर अपना उल्लू सीधा करने में लगे हुए हैं। कोई भी सरकारी कामकाज में सबसे ज्यादा काम हल्काधीश के हश्ताक्षर के बिना पूरा नहीं होता है। सेड़वा तहसील के ईटादा गांव में औरण गौचर भूमि के खसरा नंबर नौ सौ छ बट्टे एक सौ सितयासी के लगभग 200 बीघा जमीन पर कुछ तानाशाह लोगों ने सम्बन्धित हल्काधीश से मिलकर गौधन के लिए सुरक्षित भूमि पर अवैध कब्जा कर इस पर लाखों करोड़ों का कारोबार चला रहे हैं। गांव के अनेक लोगों ने संबंधित अधिकारियों से लेकर जिला मुख्यालय पर विराजमान अधिकारियों को अनेक बार आवेदन करने के बाद भी कार्रवाई टस से मस नहीं हुआ। गांव में अतिक्रमियों का हौसला दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है।
कुछ दिनों पहले खानापूर्ति करने के लिए कुछ गरीबों के कच्चे कब्जे हटाकर वाहवाही जरूर बटोरी गयी थी लेकिन आज कल अधिकारियों द्वारा वही ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। सालों से जमे हुए पटवारियों की बिना इजाजत के गांवों में कोई परिंदा भी पैर नहीं मार सकता है तो फिर सरकारी भूमि और गौधन के लिए आरक्षित औरण गौचर भूमि पर अवैध कब्जा काश्त करना बहुत मुश्किल होता है।
इस सम्बन्ध में ज्यादा जानकारी लेने पर पटवारी ईटादा मनोज कुमार ने बताया कि औरण गौचर भूमि पर वास्तव में अवैध कब्जा काश्त किया गया है और हमारे द्वारा नोटिस जारी करने के लिए उपखंड अधिकारी को भेज दिया है आगे अधिकारियों पर निर्भर करता है। अतिक्रमण हटाने के लिए दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे तो अधिकारियों और पुलिस जाब्ते के साथ औरण गौचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।
इस सम्बन्ध में उपखंड अधिकारी सेड़वा सुनील कुमार से बात करने पर बताया गया है कि ईटादा गांव में अतिक्रमियों को जल्दी ही नोटिस जारी किये जाएंगे लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।