Breaking News
Home / खास खबर / सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति की वजह से अपराधी या जेल में है या प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति की वजह से अपराधी या जेल में है या प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ-

– सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति की वजह से अपराधी या जेल में है या प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं।
– इसके परिणाम भी देखने को मिले हैं।
– 2016 से अभी की तुलना करें तो डकैती में 9%, हत्या में 20%, बलवा में 27%, फिरौती और अपहरण में 46 फीसदी, दहेज में 3% और बलात्कार में 18% की कमी आयी है।
-सभ्य समाज में महिलाओं पर अपराध स्वीकार्य नहीं हैं।
-केंद्र और राज्य ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ साथ शौचालय, उज्जवला योजना, सुकन्या मंगला योजना, सामूहिक विवाह योजना महिलाओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही हैं।
– सरकार ने आने के साथ एंटी रोमियो स्क्वाड शुरू किया।
-इसका विरोध सपा अध्यक्ष ने किया था।
-हमने जब घोषित अपराधियों को उनकी भाषा मे जवाब देना शुरू किया तो सपा अध्यक्ष ने विरोध किया।
-सपा और अपराध का चोली दामन का साथ है।
-घोषित अपराधियों के मारे जाने पर कैंडल मार्च निकाला जाते हैं
-सुरक्षा एजेंसियों को कटघरे में लाने की कोशिश की जाती है
-हाल ही में हमने 218 फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट शुरू किए है।
-इससे सपा को सबसे ज़्यादा दिक्कत होगी।
– उन्नाव और बिजनौर की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं। हमने कार्रवाई की है और कार्रवाई जारी है।
-मैनपुरी के नवोदय विद्यालय की घटना में समयबद्ध ढंग से विवेचना को आगे बढ़ाई गई।
-हमने प्रशासनिक अधिकारियों के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की।
-हमने किसी अधिकारी को नैना साहनी केस की तरह बचाने का काम नहीं किया है।
-ढाई वर्ष में एक भी दंगा नहीं हुआ।
-ये साल बेहद महत्वपूर्ण है जब हमने कुम्भ का आयोजन किया, लोकसभा चुनाव कराया, कश्मीर में 370 हटाने और अयोध्या मामले पर फैसला आने पर कोई घटना नहीं हुई।
-सबने एक सुर में स्वीकार किया कि प्रदेश में कुछ होने नहीं दिया गया।
-हमने हर पर्व को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
– जामिया मिलिया में एक राजनैतिक दल के नेता का नाम सामने आ रहा है, जो शर्म की बात है।
-सदन में काली पट्टी बांधकर आना शर्मनाक है और यह सदन की अवमानना के दायरे में आता है।
-जगह जगह पाकिस्तान की भाषा बोलने वाले नागरिकता कानून का विरोध करेंगे तो ये स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए।
– बीजेपी की केंद्र और प्रदेश सरकार ने अंबेडकर के सपनों को पूरा करने का काम किया है।
-370 हटाने का विरोध कांग्रेस कर रही है।
-कांग्रेस के नेता कहते थे कि राम जन्मभूमि का फैसला नहीं आना चाहिए।
-इन्होंने खून बहने की बात कही लेकिन हमने एक मच्छर भी मरने नहीं दिया।
-भारत की ताकत को कमज़ोर करने का काम हो रहा है
-नागरिकता कानून को लेकर भ्रम फैलाने का काम किया जा रहा है
-1984 में सिखों का कत्लेआम कराने वाले हमें उपदेश न दें
-बिजनौर घटना को देखते हुए हमने न्यायपालिका की सुरक्षा का मसौदा तैयार रखा है, जैसे ही न्यायपालिका की अनुमति मिलेगी, हम इसे लागू करेंगे।
– मैं विपक्ष को बधाई दूंगा कि हमारे एक विधायक के समर्थन में तो आये हैं।
-लोकतांत्रिक तरीक़े से हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है।
-विपक्ष बहुत उतावला था इसलिए मैं ख़ुद जवाब देने आया हूँ।

About admin

Check Also

बाबरी पर फैसले के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने किया ट्वीट

🔊 पोस्ट को सुनें Asaduddin Owaisi on Babri Demolition Case: शायराना अंदाज में कसा तंज …