Breaking News
Home / क्राइम / सरकारी जमीन पर बना स्पा और स्वीमिंग पूल

सरकारी जमीन पर बना स्पा और स्वीमिंग पूल


भोपाल। आरटीआई कार्यकर्ता सेहला मसूद हत्याकांड की जांच में चरित्रहीन पाए गए भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह पर अब नया आरोप सामने आया है। शिकायत की गई है कि ध्रुव नारायण सिंह ने सरकारी जमीन पर स्वीमिंग पूल, स्पॉ और ब्यूटी पार्लर बना लिया है। जबकि ध्रुव नारायण सिंह का कहना है कि यह 14 साल पुराना मामला है। किसी को शक है तो आकर दस्तावेज की जांच कर सकता है।
मंगलवार को जनसुनवाई में मनीष सक्सेना और राघव पाराशर ने बताया कि कोलार रोड पर चूनाभट्टी क्षेत्र में 0.43 एकड़ सरकारी और निजी जमीन पर बिना परमिशन के स्वीमिंग पूल, स्पॉ और ब्यूटी पार्लर बनाया गया है। शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। दोनों ने अफसरों को बताया कि बीजेपी के पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह ने यह निर्माण कराए हैं।
मामले की जांच एसडीएम टीटी नगर राजेश शुक्ला को सौंपी गई है। पूर्व विधायक सिंह का कहना है कि यह दोनों लोग पहले भी ऐसी शिकायतें कर चुके हैं। यह मामला पिछले 14 साल से कोर्ट में चल रहा है। टीटी नगर एसडीएम उनके पक्ष में फैसला भी कर चुके हैं। यदि किसी को कोई शक हो तो यहां पर आकर दस्तावेज की जांच कर सकता है।

About admin

Check Also

अमेठी:दलित ग्राम प्रधान के पति को ज़िंदा जलाया

🔊 पोस्ट को सुनें अमेठी/उत्तर प्रदेश:-  उत्तर प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले …