Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / समाजसेवी राजेश यादव फौजी ने अपने निजी पैसों से रास्ते की कराई मरम्मत।

समाजसेवी राजेश यादव फौजी ने अपने निजी पैसों से रास्ते की कराई मरम्मत।


लालगंज(रायबरेली):- 

समाजसेवी राजेश यादव फौजी ने अपने निजी पैसों से जेसीबी मशीन से कराया रास्ते का मरम्मत कार्य, नहर की पटरी के कच्चे रास्ते पर बडे-बडे गढ्ढे हो गए जिसकों देखते हुए समाजसेवी फौजी ने बाल्हेश्वर मंदिर पुल से पूरे मकरहन मजरे ऐहार गांव तक रास्ते का मरम्मत कार्य करवाया समाजसेवी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि रास्ते में आने जाने मे दिक्कत हो रही थी।

दरअसल बारिश के समय नहर पटरी कट जाती है जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो जाते जो जानलेवा साबित होते हैं।

इसी को देखते हुए सैनिक ने अपने बजट से जेसीबी मशीन बुलाकर लगभग 1 किलोमीटर दूर का संपर्क मार्ग का मरम्मत कार्य करवाया, जिससे आने जाने में ग्रामीणों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।

इस कार्य से ग्रामीणों में खुशी की लहर देखी गई, वही सैनिक ने बताया कि निस्वार्थ भाव से बिना किसी से धन जुटाये अपने निजी पैसों से ऐसे कार्य निरंतर हमारे द्वारा क्षेत्र में कराए जाते रहे

इस मरम्मत कार्य के दौरान बबलू यादव, राकेश कुमार पाल, रमेश कुमार पाल, राजू पाल, भोला यादव, खिलाड़ी पासवान, कोटेदार धुन्नी पासवान, धनई यादव, केशव प्रसाद, पुष्पेंद्र यादव व राजू यादव समेत ग्रामवासी मौजूद रहे।

 

About India Dainik

Check Also

प्रयागराज: गोहरी गांव दलित परिवार हत्या मामले में घटनास्थल पर पहुंचे प्रसपा प्रवक्ता आर एस यादव, किया हंगामा

🔊 पोस्ट को सुनें प्रयागराज:- फाफामऊ के मोहनगंज गोहरी गांव में गुरुवार एक दलित परिवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *