उन्नाव:-
कलेक्टर ऑफिस के पास मौन व्रत के साथ दो घण्टे के लिए सपा नेता धरने पर बैठे
सपा एम एल सी सुनील यादव, जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव , उपाध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ला ,राजेष यादव , सुरेश पाल , आदिल खान , राम बरन कुरील , सोनी सिंह परिहार सहित तमाम पदाधिकारी धरने पर बैठे
वही सपा नेता व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशान्त कटियार भी अपने कैम्प ऑफिस में अपने कार्यकत्ताओं के साथ मौजूद उन्हें बीती रात 11 बजे से घर मे ही नजर बन्द किया गया है घर के बाहर पुलिस का पहरा लगा हुआ है
सपा नेता अंकित परिहार भी अपने आवास पर नजर बन्द।
संवाददाता: हिमांशू प्रजापति