नई दिल्ली – वर्ल्डकप फाइनल में बेन स्टोक्स की साहसिक पारी पर फैंस अभी यकीन करने ही लगे थे कि उन्होंने एशेज टेस्ट के तीसरे मैच में एक बार फिर कमाल की पारी खेलकर इंग्लैंड को टेस्ट मैच जिता दिया। स्टोक्स के इस खेल की तारीफ दुनिया भर में हो रही है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी इंग्लैंड के इस खिलाड़ी की तारीफ की है, लेकिन उसने स्टोक्स की तारीफ का जो स्टाइल अपनाया है, वह भारतीय फैंस को रास नहीं आ रहा है।
बता दें कि आईसीसी ने मजाकिया लहजे से वर्ल्डकप फाइनल के बाद क्रिकेट वर्ल्डकप के ट्विटर हैंडल से स्टोक्स की तारीफ करते हुए सचिन पर चुटकी ली थी। सचिन प्रेजेंटेशन सेरेमनी में स्टोक्स से बात कर रहे हैं। आईसीसी ने इस पल की तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया कि सर्वकालिक महानतम क्रिकेटर और सचिन तेंदुलकर इसके बाद उसने आंख मारने का एक इमोजी लगा दिया।
अब स्टोक्स ने लीड्स में यादगार पारी खेली, तो इस बार इस ट्वीट को आईसीसी ने रिट्वीट किया और इस बार लिख दिया कि आपको ऐसा ही बताया था। फैंस ने आईसीसी को इस ट्वीट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। एक फैन ने लिखा कि शायद वह एक सर्वकालिक महानत क्रिकेटर बन भी जाएं, लेकिन वह क्रिकेट के भगवान नहीं बन सकते। एक अन्य फैन ने लिखा कि जा कर रिकार्डबुक देखो कि सचिन तेंदुलकर इनसान है या भगवान। इस यूजर लिखा आईसीसी जाकर आंकड़ें देखो।