हलद्वानी-
हल्द्वानी। कोटाबाग के भाटलानी में शनिवार की सुबह बाघ के तीन शावकों के दिखने से इलाके में दहशत फैल गई। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभालाए टीम शावकों पर नजर रखे हुए है। कोटाबाग के राहुल पंत ने बताया कि शनिवार की सुबह भाटलानी में जेसीबी मशीन काम कर रही थी कि तभी वहा मौजूद लोगों को बाघ के तीन शावक दिखाई दिए।
यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गयी और मौके पर लोगों का मजमा लग गयाए सूचना पर रामनगर वन प्रभाग की टीम पहुंची और भीड़ हटाकर निगरानी शुरू कर दी। शावकों के दिखने से वहां बाघिन के होने का अनुमान लगाया जा रहा हैए इससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
वन विभाग की टीम रात में शावकों पर नजर रख कर बाघिन की गतिविधियों पर नजर रखेगी। यदि बाघिन नहीं आती है तो विभाग अग्रिम निर्णय लेगा एहतियात लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है।