Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / शादी के दिन नवविवाहित जोड़े ने खून देकर बचाई एक अनजान की जान, लोग कर सोशल मीडिया पर जमकर कर रहे तारीफ।

शादी के दिन नवविवाहित जोड़े ने खून देकर बचाई एक अनजान की जान, लोग कर सोशल मीडिया पर जमकर कर रहे तारीफ।


शादी के दिन एक नवविवाहित जोड़े ने ऐसा काम किया जिसकी चारों ओर तारीफ हो रही है। उत्तर प्रदेश के इस कपल ने अपने शादी वाले दिन ब्लड डोनेट कर एक अनजान लड़की की जान बचाई है। तारीफ करने लायक  इस घटना की पूरी  जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी आशीष मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है। आशीष मिश्रा की पहल ‘पुलिस मित्र’ के जरिए ब्लड डोनर को जरूरतमंदों के संपर्क में लाया जाता है ताकि किसी की जान बचाई जा सके। पुलिस अधिकारी आशीष मिश्रा ने कपल के इस मानवीय कारनामे की जमकर तारीफ की है।

इन्होंने कपल की तस्वीर के साथ एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें यह कपल रक्तदान के वक्त अपनी शादी के कपड़ों में सजा दिख रहा है। तस्वीर में जहां दूल्हा ब्लड डोनेट करता दिख रहा है, वहीं दुल्हन उसके पास लहंगे में सजी खड़ी दिख रही है। पुलिस अधिकारी ने ट्विटर पर इस फोटो के साथ लिखा- ‘मेरा भारत महान। एक बच्ची को ब्लड की जरूरत थी, कोई भी रक्तदान करने को सामने नहीं आ रहा था, क्योंकि वो किसी दूसरे की बच्ची थी, अपनी होती तो शायद कर भी देते। खैर, शादी के दिन ही इस जोड़े ने रक्तदान कर बच्ची की जान बचाई। जय हिंद।

नवविवाहित ‘कपल के इस कारनामे को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है। लोग न सिर्फ तारीफ कर रहे हैं, बल्कि उनके जज्बे को भी सलाम कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा सलाम कर उनके लिए दुआ मांगी तो एक ने लिखा ग्रेट वर्क। बता दें कि आशीष मिश्रा द्वारा 2017 में रक्त दाताओं से जुड़कर मरीजों की जान बचाने के लिए पुलिस मित्र पहल शुरू की गई थी।

About India Dainik

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *