बाराबंकी-
हैदरगढ़ बाराबंकी। सुबेहा प्रभारी निरीक्षक मुखबिर की सूचना पर सोमवार को सुबह करीब चार बजे थाना प्रभारी सुबेहा गंगेश शुक्ला को मुखबिर ने सूचना दी कि कोलवा मोड़ इंसान अली चैराहा के पास एक शातिर चोर चोरी के बर्तन लेकर उसको बेचने जा रहा है!
इसी सूचना पर थाना प्रभारी गंगेश शुक्ला ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ छापा मारकर शातिर चोर शिवकुमार उर्फ ननकऊ पुत्र ठुन्नी ग्राम देवन का पुरवा को धर दबोचा पुलिस ने उसके पास से चोरी के बर्तन एक अवैध असलहा व दो कारतूस बरामद किये। पकड़े गये चोर के बारे में थाना प्रभारी गंगेश शुक्ला ने बताया कि शिवकुमार के ऊपर थाना सुबेहा में ही तीन मुकदमे पंजीकृत है।