Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / शहर के सभी स्कूल कॉलेज कल दिनाँक 09 से 11 तक बंद रहेंगे।

शहर के सभी स्कूल कॉलेज कल दिनाँक 09 से 11 तक बंद रहेंगे।


जिलाधिकारी बाराबंकी डॉ आदर्श सिंह द्वारा यह सूचना दी गई है कि कल दिनाँक 9/11/19 को प्रातः10.30 बजे अयोध्या श्री राम मंदिर के सम्बन्ध में फैसला आ जायेगा।अतः सभी नगरवासियों से अनुरोध है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें।किसी भी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें।जिलाधिकारी महोदय ने यह भी बताया कि शहर के सभी स्कूल कॉलेज कल दिनाँक 09 से 11 तक बंद रहेंगे। बाराबंकी जनपद में इसी माह होने वाले रामपुर और महादेवा मेले भी अभी स्थगित कर दिए गए हैं, उनसे सम्बन्धित निर्णय बाद में लिए जाएंगे।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …