बाराबंकी:-
जिले की तहसील रामनगर में क्षेत्रीय विधायक शरद कुमार अवस्थी ने बुढ़वल सहकारी धान क्रय केंद्र का किया उद्घाटन, शरद अवस्थी ने धान तौल रहे किसान के बारे में पूछा, धान खरीद केंद्र पर तौल घौखरिया निवासी रामविलास प्रजापति से हुई शुरुवात। विधायक शरद कुमार अवस्थी ने किसानों हेतु उचित व्यवस्था किए जाने के लिए निर्देश। साथ ही विधायक ने अपने हाथों से किसानों में मिठाई बांटी व क्षेत्रीय वितरण अधिकारी शीतला प्रसाद को निर्देश देते हुए कहा की टोकन की व्यवस्था की जाए व्यवस्था।
इसकेअतिरिक्त यदि कोई किसान खरीद केंद्र पर नहीं है और दूसरा किसान खडा हुआ है उसका भी धान तौल लिया जाए उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री मोदी व सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसान की आय दोगुनी करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं जिससे सभी किसानों को उसकी फसल का उचित मूल्य मिल सके इसीलिए कोई भी किसान सरकारी क्रय केंद्र पर बेचने से वंचित ना रहे और उसके फसल का उचित मूल्य मिल सके, क्षेत्र के किसान को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो।
इस मौके पर जिला विपणन अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी , मंडल अध्यक्ष कमलेश शुक्ला,क्षेत्रीय वितरण अधिकारी शीतला प्रसाद के अलावा कुछ क्षेत्रीय किसान भी मौजूद रहे जिनमें से अनिल कुमार, रामू, शिशुपाल, रूमा कुमारी, अमरोहा निवासी किसान लालता प्रसाद चंद्रपुर निवासी रामविलास बरियारपुर निवासी मोहम्मद इरफान असलम आदि किसान टोकन लेने के लिए उपस्थित रहे।