विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति हरदुआगंज तापीय परियोजना पर समस्त संगठनों की एक आपात बैठक 4 नवंबर को विशिष्ट अतिथि गृह में आयोजित की गई,जिसमें ऊर्जा विभाग के करोड़ों रुपए की धनराशि को,(जो कि कर्मचारियों के सीपीएफ/ जीपीएफ में एकत्रित गाढ़ी कमाई है) दागी कंपनियों में निदेशित किया गया है।इस प्रकार हुए घोटाले से सीधे-सीधे कर्मचारियों को वित्तीय नुकसान होगा और इसका पूर्ण भार कर्मचारियों पर ही पड़ेगा।जिससे सिर्फ कर्मचारी ही नहीं बल्कि पूरा परिवार प्रभावित होगा।ऊर्जा प्रबंधन एवं उत्तर प्रदेश सरकार को प्रत्येक जरूरी कदम उठाने चाहिए।जिससे कर्मचारियों का पूरा पैसा वापस आए तथा मजबूत तंत्र विकसित कर भविष्य में इस प्रकार के घोटालों को रोका जा सके।बैठक की अध्यक्षता सतीश बाबू जादौन ने की। बैठक में इ.राजू सिंह,इ.अनुपम वर्मा,इ. सुखबीर सिंह,दुर्ग पाल सिंह,मदन बाबू शर्मा,कृष्ण कुमार,नितिन गुप्ता,प्रमोद कुमार,संजय कुमार गुप्ता,डीडी मौर्य, सर्वेश गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति हरदुआगंज तापीय परियोजना पर समस्त संगठनों की आपात बैठक का हुआ आयोजन
Tags report by premranjan dey.
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …