बेसिक शिक्षा विभाग में स्कूलों में होने वाली गतिविधियों व बेहतर शिक्षण व्यवस्था के लिए एकेडमिक रिसोर्स पर्सन की नियुक्ति की तैयारियां तेज कर दी गई हैं।विभागीय परीक्षा के आधार पर इनकी नियुक्ति की जाएगी। लेकिन इसमें भी विशेष यह रहेगा कि नियुक्ति केवल उन्हीं शिक्षकों को दी जाएगी जो प्रेरणा ऐप का नियमित इस्तेमाल करते हैं।विभाग में नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाले पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की नियुक्ति मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी।इसमें ऐसे शिक्षक जो ऐप का इस्तेमाल नियमित करते हैं और विभाग में उनकी कम से कम 5 साल की सेवाएं हो चुकी हैं।इसके साथ रिटायरमेंट में कम से कम 10 साल बाकी हों,उन्हें ही नियुक्ति दी जाएगी। इसमें उनकी 60 अंकों की लिखित परीक्षा भी होगी।इसके साथ माइक्रो टीचिंग के लिए 30 अंक और 10 अंक का इंटरव्यू होगा।चयन होने के बाद इनका कार्यकाल 1 साल के लिए होगा,लेकिन प्रदर्शन के आधार पर इनका कार्यकाल अधिकतम 3 साल के लिए बढ़ाया जा सकेगा।
Tags report by premranjan dey.
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …