Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / विदेशी हस्तक्षेप के लिये और क्या प्रमाण सरकार को चाहिये ये प्रधानमन्त्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से पूछना चाहते हैं:विवेक बंसल

विदेशी हस्तक्षेप के लिये और क्या प्रमाण सरकार को चाहिये ये प्रधानमन्त्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से पूछना चाहते हैं:विवेक बंसल


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल ने कहा है कि कल भारत सरकार के निमंत्रण पर कश्मीर में यूरोपियन यूनियन के सांसद सैलानी बनके वहां की आंतरिक स्थिति का जायज़ा लेने के लिये कश्मीर पहुंचे ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है इसकी जितनी भी निंदा की जाये वो कम है Iएक तरफ़ भारत के राजनेता जब वहां पहुँचने का प्रयास करते हैं या तो उन्हें नज़रबंद कर दिया जाता है या उन्हें वापस भेज दिया जाता है ये कैसी कश्मीर नीति है वार्तमान केंद्र सरकार और उसके प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह एक तरफ तो कश्मीर में विदेशी हस्तक्षेप को नकार रहे हैं दूसरी ओर यूरोपीय संघ जैसे संगठनों के राजनीतिज्ञों को स्थिति का जायज़ा लेने के नाम पर खुला आमंत्रण दे रहे हैं क्या केंद्र सरकार का ये निर्णय विदेशी हस्तक्षेप का परिचायक नहीं है इस विदेशी हस्तक्षेप के लिये और क्या प्रमाण सरकार को चाहिये ये हम प्रधानमन्त्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से पूछना चाहते हैं।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …