देवरिया:-
जिले की यातायात उपनिरीक्षक रामवृक्ष यादव यातायात की व्यवस्था संभालते ही हैं, साथ ही इन्होंने नाले में गिरे मासूम की जान बचा मानवता की एक बड़ी मिसाल पेश की।
यातायात उपनिरीक्षक रामवृक्ष यादव तकरीबन 3 साल से देवरिया में तैनात हैं वह अपनी कुशल कार्यशैली के चलते हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं चाहे मामला पुलिस लाइन प्रांगण में साफ-सफाई य पौधारोपण का हो या फिर अपने आवास का रामवृक्ष यादव हमेशा आगे ही रहते हैं।
आपको बताते चलें कि यही रामवृक्ष यादव रास्ते से गुजर रहे थे तभी जानकारी मिली कि अपनी बहनों के साथ जा रहे एक मासूम का पैर फिसलने के कारण व गहरे नाले में गिर गया, इस घटना की जानकारी पाते हैं रामवृक्ष यादव पहुंचे बिना सोचे समझे अपनी जान की परवाह किए बगैर गहरे नाले में छलांग लगा दी कीचड़ में लथपथ रामवृक्ष यादव नाले में गिरी मासूम को सुरक्षित बाहर निकाल कर लाए, और मासूम को मैं अपने हाथों से नहला कर बाद में पड़ोस के एक डॉक्टर के पास ले गए जहां पर मासूम का प्राथमिक उपचार कराया जिसके बाद बहनों के साथ घर भेज दिया।
जिले की यह घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है जहां बहनों का जा रहे हैं मासूम का पैर फिसलने से गहरे नाले में जा गिरा, जिसके बाद बहनों ने भाई को डूबता देख शोर मचाना शुरू किया। घटनास्थल पर काफी लोग इकट्ठा इकट्ठा हो गए लेकिन किसी की हिम्मत ना हुई गहरे नाले से मासूम को निकाल सके।
इतने में रास्ते से गुजर रहे यातायात उपनिरीक्षक रामवृक्ष यादव वहां पहुंचे वर्दी पहने ही बिना देरी किए नाले में छलांग लगा दी, यादव को नाले की गहराई का जरा सा भी अंदाजा नहीं था फिर भी उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर छलांग लगा दी और डूब रहे मासूम को सुरक्षित बाहर निकालना है।
रामवृक्ष द्वारा किए गए कार्य की जगह-जगह प्रशंसा की जा रही है।