Breaking News
Home / खास खबर / लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डा. ए.के.त्रिपाठी को एसजीपीजीआई के निदेशक का भी कार्यभार

लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डा. ए.के.त्रिपाठी को एसजीपीजीआई के निदेशक का भी कार्यभार


उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाध्यक्ष संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के निदेशक प्रो0 ए0के0 त्रिपाठी को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के निदेशक के पद पर 03 माह की अवधि अथवा नये निदेशक की नियुक्ति होने अथवा अग्रिम आदेशों, जो भी पहले हो, तक नियुक्त किया है। प्रो0 त्रिपाठी इसके साथ ही अपने वर्तमान दायित्वों का भी निर्वहन करते रहेंगे।
ज्ञातव्य है कि संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के निदेशक प्रो0 राकेश कपूर का कार्यकाल 19 नवम्बर, 2019 को समाप्त होने की दशा में 18 नवम्बर, 2019 को तीन माह की अवधि एवं अग्रिम आदेशों तक विस्तारित किया गया था। प्रो0 राकेश कपूर द्वारा प्रोफेसर यूरोलाॅजी के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांग जाने के अनुरोध पर अध्यक्ष एस0जी0पी0जी0आई0 द्वारा दिनांक 2.12.2019 से उनकी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की स्वीकृति के उपरान्त  राज्यपाल ने प्रो0 राकेश कपूर को निदेशक पद के दायित्वों से मुक्त कर दिया है।

About admin

Check Also

बाबरी पर फैसले के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने किया ट्वीट

🔊 पोस्ट को सुनें Asaduddin Owaisi on Babri Demolition Case: शायराना अंदाज में कसा तंज …