Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / लॉक डाउन के कम्प्लीट पालन के लिए पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने दिए पुलिस को सख्त निर्देश

लॉक डाउन के कम्प्लीट पालन के लिए पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने दिए पुलिस को सख्त निर्देश


लखनऊ:-

डीसीपी नॉर्थ श्रीमती शालिनी एसीपी अलीगंज के निर्देशा अनुसार इंस्पेक्टर जानकीपुरम पूरी टीम के साथ कर रहे है पैदल गस्त।

फ़र्ज़ी घूमने वालो को रोककर कर रहे पूछताछ साथ ही मास्क न लगाने वालो को दे रहे है नसीहत।

दवा सब्जी एवं राशन की दुकानों पर आवश्यक भीड़ न लगे इसके लिए दुकानदारों को दिए सामाजिक दूरी का पालन करने के निर्देश।

साथ ही चलाया जा रहा है सघन चेकिंग अभियान।

बिना पास के अनावश्यक रूप से निकलने वाले लोगों पर दिए कानूनी कार्रवाई का दिया निर्देश।

कमिश्नर के निर्देश पर पुलिस टीम ने चलाया सघन चेकिंग अभियान,

पुलिस टीम चप्पे-चप्पे पर है मौजूद और पूरे थाना क्षेत्र में चलाया जा रहा अभियान,

कोरोना से बचाव हेतु घर से न निकले की जा रही लगातार अपील।

इंस्पेक्टर जानकीपुरम क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहकर करवा रहे लॉक डाउन का पालन

बिठौली क्रॉसिंग से मुस्लिम नगर तक किया गया यह पैदल मार्च

About admin

Check Also

प्रयागराज: गोहरी गांव दलित परिवार हत्या मामले में घटनास्थल पर पहुंचे प्रसपा प्रवक्ता आर एस यादव, किया हंगामा

🔊 पोस्ट को सुनें प्रयागराज:- फाफामऊ के मोहनगंज गोहरी गांव में गुरुवार एक दलित परिवार …