Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / लालगंज, प्रतापगढ़- आपे से बाहर हुए एसडीएम लालगंज

लालगंज, प्रतापगढ़- आपे से बाहर हुए एसडीएम लालगंज


लालगंज, प्रतापगढ़।
आपे से बाहर हुए एसडीएम लालगंज

होमगार्ड की राइफल छीन कर अधिवक्ता को गोली मारने का प्रयास

शुक्रवार को उपजिलाधिकारी लालगंज विनीत उपाध्याय ने लोक सेवक की पूरी गरिमा को तार-तार कर दिया…कल अधिवक्ता ओ से हुए विवाद से पूर्वाग्रह..से

लालगंज के पूर्व अध्यक्ष अजय शुक्ला के पिता के घर अचानक पहुंचे और उन्हें अपनी गाड़ी पर अपमानित करते हुए लाद लिया ।
इसकी सूचना जब अजय शुक्ल को हुई तो अधिवक्ता साथियों के साथ मौके पर पहुंचे ।
वहां पर एसडीएम लालगंज ने कहाकि आपका बेटा गुंडा है इसे मैं सही कर दूंगा ।
यही नहीं आगे बात और बढ गई जब उपजिलाधिकारी ने तैश में आकर अपने होमगार्ड की राइफल छीन ली और बोले कि तुम्हें अभी मैं खत्म कर दूंगा ।
तुमने गलत आदमी से पंगा लिया है एसडीएम के दुव्र्यवहार को लेकर अधिवक्ताओं के साथ ही समाजिक संगठनों में भारी आक्रोश है।
ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने गहरी नाराजगी जताते हुए जिला अधिकारी प्रतापगढ़ से परिशांति बनी रहे ,एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए उप जिलाधिकारी लालगंज को लालगंज से वापस बुलाने की मांग की है।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …