लखीमपुर खीरी:-
जिले के तहसील मोहम्मदी के गांव रायपुर मैं उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने कम्पल वितरण किये और लोगो से बात कर उनकी समस्याये भी सुनी कम्बल पाके लोगो के चहरे पर एक खुशी देखने को मिली और लोगो ने उपजिलाधिकारी के कामो की खूब तारीफ की ऐसा पहली बार नही है।
कि उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला अपने कामो से ही मोहम्मदी क्षेत्र में जानी जाती है जब देश कोरोना माहामारी से लड़ रहा था तब भी उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला अपनो कार्यों की वजह से सुर्खियों मैं रही, कम्बल वितरण मैं नायब तहसीलदार नाजिर अहमद व लेखपाल व अन्य टीम भी मौजूद रही।
संवाददाता : संजीव यादव