Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / लखनऊ / लखनऊ: हाईवे पर भयंकर एक्सीडेंट हुआ सूत्रों की माने तो मौके पर 14 से 15 की मौत

लखनऊ: हाईवे पर भयंकर एक्सीडेंट हुआ सूत्रों की माने तो मौके पर 14 से 15 की मौत


लखनऊ:-

थाना काकोरी के अंतर्गत बाज नगर मोड़ अंधे चौकी क्षेत्र में दो रोडवेज बस एक ट्रक बेकाबू होकर भिड़े आपस में एक बस रोडवेज हरदोई दीपू दूसरी बस लखनऊ दिल्ली हरदोई दोनों बसों की उंड़ी धज्जियां लखनऊ राजधानी हरदोई रोड पर यह पहला बड़ा भयंकर एक्सीडेंट हुआ है

पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था नवीन अरोड़ा मौके पर मौजूद

एडीसीपी सुरेश चंद रावत डीसीपी साउथ भारी भरकम पुलिस बल बाज नगर मोड़ पर हाईवे पर मौजूद नवीन अरोरा कानून व्यवस्था कि मानो तो पुलिस द्वारा चार की मौत मौके पर बताई जा रही है मगर सूत्रों की आस पास के मोहल्ले वालों की मानो तो 14 से 15 लोगों की मौके पर मौत किसी के पैर कटे किसी के हाथ कटे भयंकर एक्सीडेंट के कारण एक चाय वाला बगल में चाय का ढाबा चाय पी रहा था उस चाय की दुकान चाय पीने वाले की भी हुई मौत एक्सीडेंट के कारण चाय की दुकान का नामोनिशान खत्म दोनों का से तेज रफ्तार बेकाबू होकर होने के कारण हुआ भयंकर एक्सीडेंट जिसमें इसमें बड़ी तादात में घायलों को आनन-फानन में ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया काफी लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है

About India Dainik

Check Also

लखनऊ: बंथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत धड़ल्ले से खुलेआम होता डीजल पेट्रोल का काला कारोबार।

🔊 पोस्ट को सुनें राजधानी लखनऊ:- प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपराध का ग्राफ निरंतर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *