सूचना विभाग में लगी प्रचार प्रसार के लिए एलईडी वैन में जालसाजी का मामला।
हजरतगंज में जालसाजी से ठेका हासिल करने वाली छह फर्मों के खिलाफ एफआईआर।
मास्टरमाइंड अमित व अतुल शुक्ला गिरफ्तार।
सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में लगी एलईडी वेन को अपना बता हासिल कर लिया था करोड़ों का ठेका।
सरकार के ही प्रचार प्रसार विभाग को लगा दिया जालसाजों ने चूना।
जिन फर्मो के पास अपनी एलईडी लगी गाड़ियां नहीं उनको दिला दिया ठेका
परिवहन विभाग के दस्तावेजों से गाड़ियों की जालसाजी का हुआ खुलासा।
हजरतगंज में फिस्कॉन मीडिया,खेन्सा एडवरटाइजिंग, एडमायर पब्लीसिटी, मीडिया लॉजिक्स, मातेश्वरी इंटरप्राइजेज और काक्सा पब्लिसिटी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा।
डिप्टी डायरेक्टर की तहरीर पर 6 फर्मो के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।