लखनऊ
साइबर अपराध- सोशल मीडिया का दुरुपयोग रोकने के लिए गठित होगी साइबर सेल
थाने से लेकर हेडक्वार्टर तक गठित होगी साइबर सेल
थाना, जिला, जोन, मुख्यालय स्तर पर साइबर सेल का होगा गठन-डीजीपी
प्रथम चरण की प्रक्रिया 15 अक्तूबर तक हर हाल में पूरी कर ली जाए-डीजीपी
टीम में एक इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर,दो हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल होंगे
थाना स्तर पर साइबर एटीएम, क्रेडिट कार्ड, ई-वालेट से संबंधित फ्रॉड की होगी विवेचना
डिस्ट्रिक्ट साइबर क्राइम सेल करेगी ई-कामर्स, फेक ट्विटर हैंडिल, लाटरी फ्रॉड, वेबसाइट डिफेसमेंट की विवेचना
डिस्ट्रिक्ट साइबर सेल के प्रभारी जिले के एएसपी-डीएसपी क्राइम होंगे
सुपरविजन और मॉनिटरिंग साइबर क्राइम मुख्यालय करेगा