लखनऊ-राजधानी लखनऊ के पुलिस मुखिया कलानिधि नैथानी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भले ही लाख प्रयास कर रहे हैं ।
लखनऊ के चौराहे चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ट्राफिक छुड़वाने में लगी है।
कही न कहीं राहगीर व वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन थी करते नजर आ रहे हैं लेकिन अवैध ऑटो रिक्शा स्टैंड की वजह से दुर्घटनाएं रोकने के लिए लखनऊ पुलिस क्यों नाकाम होती नजर क्यों आ रही है।
ताजा मामला राजधानी लखनऊ के थाना विकासनगर के अंतर्गत टेडीपुलिया चौराहे का जहां पर जाम का जमावड़ा इसलिए इकट्ठा हो जाता है क्योंकि रिंग रोड पर ओवर ब्रिज बन रहा है वही टेडीपुलिया से सब्जी मंडी वाली रोड पर ऑटो स्टैंड लगा रहता है जिसकी वजह से कई बार दर्दनाक हादसे भी हो चुके हैं फिर भी पुलिस पूरा प्रकरण जानने के बाद में भी मौन क्यों बनी है यही नहीं ट्राफिक बूथ के चंद कदमों की दूरी पर भार वाहक डाला खड़ा करके अपने कस्टमर का इंतजार किया करते हैं भीड़भाड़ वाले चौराहे पर इस प्रकार के अवैध स्टैंड की वजह से वाहन रेंगते नजर तो जरूर आते हैं पैदल चलने वाले किसी तरह से सड़क पार करते है एक दूसरे से आगे निकलने विवाद भी होते रहते है येसी स्थित में दुर्घटनाओं के आसार भी दिखाई ज्यादा देते हैं कहीं विकासनगर पुलिस बड़ी घटना का इंतजार तो नहीं कर रही है यही नहीं इस मामले को लेकर विकासनगर पुलिस व लखनऊ पुलिस प्रशासन को कई बार अखबार व सोशल मीडिया के माध्यम से दिखाया व बताया भी जा चुका है अब देखना यह होगा की पुलिस इस अवैध स्टंट को कोई अनहोनी होने से पहले हटाती है या अनहोनी होने का इंतजार करेगी।