लखनऊ-
राजधानी के सबसे ब्यस्त चौराहे हजरतगंज में डग्गामार ऑटो/ वाहनों की है भरमार,
ऑटो वालो ने चौराहे पर लगा रखा है जाम,
चौराहे पर लगे ट्रैफिक पुलिस के सामने डग्गामार वाहन और आम जनता के वन-वे रोड को घेरकर खड़े होने से लगता है जाम,
सिविल हॉस्पिटल से मरीजों को ट्रामा ले जाने वाली एम्बुलेंस को दिक़्क़तों का करना पड़ता है सामना,
ऐसे में सामने नजर आ रही है ट्रैफिक पुलिस की बड़ी लापरवाही।