Breaking News
Home / न्यूज़ / लखनऊ: युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिला मंत्री बने जयदीप त्रिवेदी

लखनऊ: युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिला मंत्री बने जयदीप त्रिवेदी


लखनऊ:-
प्रदेश में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद प्रत्येक जिले के जिला अध्यक्षों की सूची हाल ही में जारी हुई जिसमें लखनऊ की जिम्मेवारी भाजपा के तेजतर्रार युवा नेता धीरू पांडे को दी गई। जिसके बाद से धीरू पांडे जनता के बीच लगातार सक्रिय दिख रहे हैं जगह जगह उनका स्वागत समारोह किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष के पद मिलने के बाद धीरू पांडे ने बताया था कि जिले में भाजपा को एक नया मुकाम देने का काम।

 

जिस के संदर्भ में धीरू पांडे ने आज नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों की सूची जारी की, जिसमें सरोजनी नगर के मंडल अध्यक्ष रहे जयदीप त्रिवेदी को जिला मंत्री की अहम जिम्मेदारी दी गई। जयदीप त्रिवेदी जनमानस को समर्पित एक ऐसे युवा नेता है जो कि अपने क्षेत्र की समाज सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं चाहे कोरोनावायरस की पहली लहर रही हो चाहे दूसरी लहर सभी में इन्होंने बढ़ चढ़कर गरीबों असहाय राहगीरों की मदद के साथ दूसरे प्रदेश में जिलों से आ रहे मजदूरों राहगीरों को भोजन पानी जलपान इत्यादि मुहैया कराने का कार्य किया।

About India Dainik

Check Also

सीतापुर: ग्राम प्रधान व संबंधित अधिकारियों की सांठगांठ से विकास कार्य में लगाया जा रहा पीला ईंट।

🔊 पोस्ट को सुनें सीतापुर/बिसवां:- जिले की बिसवां ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कदुंनी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *