मेट्रो कार बाजार पर लग्जरी गाड़ियों की बड़ी चोरी।
महानगर कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर लग्जरी कारों की बड़ी चोरी।
2 घंटे तक चोरों ने मचाया तांडव पुलिस रही बेखबर।
मेट्रो कार बाजार के गोदाम पर बड़ी चोरी।
ऑडी फारचूनर समेत आठ लग्जरी गाड़ियां चोरी।
मेन गेट का ताला तोड़ पहुंचे अलमारी तक अलमारी का ताला तोड़ अंदर लॉकर में रखी चाबियां निकालकर 8 गाड़ी ले उड़े चोर।
चंद कदम की दूरी पर महानगर कोतवाली और वही स्थित एसपी ट्रांस गोमती का ऑफिस।
लखनऊ में कार बाजार पर पड़ी चोरी पुलिस की गश्त की खुली पोल 2 घंटे तक चोरों ने मचाया तांडव।
मेट्रो कार बाजार का मामला
मेट्रो कार बाजार स्थित बादशाह नगर चौराहा महानगर कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर 8 गाड़ियों की चोरी पूरा मामला थाना महानगर क्षेत्र का।
लखनऊ में चोरों का आतंक इतने बेखौफ थे चोर की पहले मेन गेट का ताला तोड़ा उसके बाद अलमारी का ताला तोड़ा, फिर अंदर रखी लाकर का ताला तोड़ चाभी निकाली और आठ लग्जरी गाड़ियां ले उड़े चोर ।
पुलिस को कानों कान नहीं लगी खबर।