Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / लखनऊ – बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का बयान

लखनऊ – बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का बयान


लखनऊ –

बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का बयान

अधिकारी अपने को ईमानदार समझते हैं

अधिकारियों की भी संपत्ति की जांच हो

नेताओं को बेईमान समझते हैं

कमीशनखोरी बंद होनी चाहिए

सपा,बसपा सरकार में कमीशनखोरी थी

सीएम योगी की ईमानदारी पर कोई शक नहीं

हम किसी से एक पैसा नहीं लेते

सीएम पर भरोसा है,सरकार में सबको भरोसा है,अफसर विधायकों की सुनते नही हैं,जनता की आवाज उठता हूँ इसलिए अफसर मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं,पार्टी के कुछ लोग भी मेरा विरोध कर रहे हैं,इमानदार अधिकारियों को मैंने सम्मानित भी किया है,अधिकारी विधायक निधि में कमीशन लेते हैं

प्रमुख सचिव नियुक्ति को शिकायत करने गए तो वो भी नही सुने विधायकों की स्थिति बदतर है,विधायकों का सम्मान नही रहा अब
अफसरों का रेट बढ़ गया है- नंद किशोर गुर्जर

सपा बसपा सरकार में अफसरों ने खूब लुटा,भ्रस्टाचार उनके खून में चला गया है,भ्रस्ट अफसरों का खून बदलना पड़ेगा – नंद किशोर

आज विधायक धक्के खा रहे हैं,नियुक्ति सचिव ने चपरासियों जैसा व्यवहार करते हैं,ईश्वर की कृपा से प्रदेश चल रहा है,अफसर बेईमान हैं- नंद किशोर गुर्जर

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …