राजधानी लखनऊ:-
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपराध का ग्राफ निरंतर बढ़ता ही जा रहा है, आए दिन नई नई घटनाएं सामने आती रहती हैं, लेकिन इसके बावजूद पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से मौन है।
आखिर क्यों ……
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली कि राजधानी लखनऊ में बंथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कई जगह पेट्रोल,डीजल का अवैध तरीके से कारोबार फैला हुआ है, बेंती ग्राम पंचायत के नरैरा गांव के पास रोड के पास नीचे खेत में खुले आम डीजल पेट्रोल का बहुत बड़ा काला कारोबार चलता है यहां पर इंडियन ऑयल के टैंकरों द्वारा तेल आता है रोड के किनारे खेत में टैंकरों को पार्क कर तेल निकाला जाता है, अभी यह अनसुलझी पहेली बना हुआ है कि तेल कहां से आता है।
जबकि इस लोकेशन से 300 मीटर के दायरे में हमेशा डायल 112 की गाड़ी घूमती रहती है, साथ ही इसी रोड से थाना प्रभारी व बड़े अधिकारी निकलते रहते हैं ऐसा लगता है कि अधिकारियों की नजर नहीं पड़ती है य देख कर भी अनदेखा किया जाता है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक तेल के खेल करने वाला व्यक्ति का नाम नारैरा निवासी जय प्रकाश यादव बताया जा रहा है।