Breaking News
Home / अंतरराष्ट्रीय / लखनऊ पुलिस- राजधानी में धारा 144 लागू

लखनऊ पुलिस- राजधानी में धारा 144 लागू


लखनऊ पुलिस-

राजधानी में धारा 144 द0प्र0सं0 लागू

लखनऊ पुलिस की चप्पे-चप्पे पर है पैनी नजर

एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी स्वयं कर रहे है राजधानी के सवंदेनशील स्थानों का भ्रमण

राजधानी में चप्पे-चप्पे पर है मौजूद भारी पुलिस फ़ोर्स

आवश्यक सूचना जनपद लखनऊ में 19 दिसंबर को प्रस्तावित विभिन्न प्रदर्शनों जो कि बिना अनुमति के होंगे उनको अवैधानिक घोषित किया गया है ।

ऐसी स्थिति में प्रदर्शनकारियों पर मुकदमा दर्ज होंगे और विशेष तौर से उनको उकसाने वाले लोगों पर आपराधिक षड्यंत्र की भी कार्रवाई प्रचलित की जाएगी l

सोशल मीडिया पर नजर रखने हेतु सेल बनाया गया है और यदि सोशल मीडिया पर कोई भी भड़काऊ आहवाहन किया जाता है या किसी जमावड़े के लिए प्रोत्साहित किया जाता है तो मैसेज सर्कुलेट करने वाले पर भी कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी

About admin

Check Also

प्रयागराज: गोहरी गांव दलित परिवार हत्या मामले में घटनास्थल पर पहुंचे प्रसपा प्रवक्ता आर एस यादव, किया हंगामा

🔊 पोस्ट को सुनें प्रयागराज:- फाफामऊ के मोहनगंज गोहरी गांव में गुरुवार एक दलित परिवार …