लखनऊ-
नागरिकता संशोधन बिल की हिंसा में एक युवक की मौत
राजधानी लखनऊ में अलग अलग हुई हिंसा में एक बड़ी खबर आ रही है। पुराने लखनऊ सज्जाद बाग हुसैनाबाद निवासी सरफुद्दीन मृतक के पिता ने बताया कि गोली से घायल युवक मोहम्मद वकील की इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में हुई थी मौत।
मृतक के पिता ने बताया कि मोहम्मद वकील लेने गया था अपने घर का सामान उसी दौरान फायरिंग से पेट मे लगी थी गोली।
दो अन्य घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।