लखनऊ।
दीपावली को लेकर छापेमारी की कार्रवाई हुई शुरू।
श्री श्यामजी इंटरप्रसेंस पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने की छापेमारी की कार्रवाई।
कार्रवाई में जांच के दौरान मिली बड़ी मात्रा में घुनी हुई रंगीन सुपारी।
750 बोरी सुपारी में मिली तमाम खामियां।
अधिकारियों द्वारा मौके पर किये गए सैम्पल कलेक्ट।
मौके पर अधिकारी कर रहे सीजर की कार्रवाई।
कर्मचारियों सहित मालिक से भी हो रही पूछताछ।
नाका थाना क्षेत्र के चारबाग पानदरीबा इलाके में है श्याम जी इंटरप्राजेज।।