Breaking News
Home / देश / लखनऊ की अक्षिता बनी मिस टीन इंडिया।

लखनऊ की अक्षिता बनी मिस टीन इंडिया।


राजधानी लखनऊ :-
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ रहने वाली अक्षिता मिश्रा ने मात्र 13 साल की उम्र में मिस टीन इंडिया का ताज जीतकर प्रदेश साथ-साथ राजधानी का नाम रोशन कर दिया। देलीवुड की ओर से दिल्ली में हुई सौंदर्य प्रतियोगिता में अक्षिता मिस टीन इंडिया चुनी गईं। पांच दिन की प्रतियोगिता में कई टैलेंट राउंड हुए जिसमें पूरे देश के 72 शहरों में ऑडिशन से चयनित 180 प्रतिभागियों के बीच उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की।

अक्षिता मिश्रा लखनऊ के लोरेटो कान्वेंट मैं कक्षा आठ की छात्रा है। इनके पिता नन्दलाल मिश्रा जोकि एक ज्वेलर्स की दुकान पर मार्केटिंग मेनेजर हैं व माता वीनू बख्शी तालाब स्थित मिशनरी स्कूल में शिक्षिका हैं।

अक्षिता को जब से पता चला कि मेरा जन्मदिन और सुष्मिता सेन का जन्मदिन एक ही दिन मनाया जाता है तब से सिर्फ मिस यूनिवर्स ताज हासिल करने की ठान ली। अक्षिता को मुख्य रूप से स्विमिंग, डांसिंग, सिंगिंग, बैडमिंटन एवं साइकिलिंग पसंद है|

माता पिता के साथ अक्षिता
माता पिता के साथ अक्षिता

मम्मी-पापा मेरी इच्छा को अच्छे से जानते हैं। वो हमेशा मुझे बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं, स्कूल के साथ मेरी हर एक्टिविटी का रूटीन मम्मी-पापा ध्यान रखते हैं।दिल्ली में हुए फैशन शो में भी प्रतिभाग किया। धीरे-धीरे आत्मविश्वास बढ़ता गया। मैं जब अकेले में होती हूं तो मिस इंडिया, मिस वल्र्ड, मिस यूनिवर्स जैसे प्रतियोगिताओं के पुराने वीडियो देखती रहती हूं। साथी वीडियो देख देख कर खूब प्रैक्टिस करती हूँ।

अक्षिता अभिनेता अक्षय कुमार की फैन हैं, कहती हैं कि इस आरामदायक दुनिया में अक्षय कुमार जैसा मेहनती और समय के पाबंद होना बहुत जरूरी है इनसे हम जैसे युवाओं को बहुत कुछ सीखना चाहिए। इतने बड़े अभिनेता होने के बावजूद भी एक सामान्य सी जिंदगी व्यतीत करते हैं, अपने पूर्व निर्धारित रूटीन के हिसाब से सारे कार्य करते हैं।

मेरा अपना सपना है कि मै भी एक दिन मिस इंडिया, मिस यूनिवर्स तथा मिस वर्ल्ड के ताजा हासिल कर अपने माता पिता के 7 देश का नाम रोशन करूंगी। इसके लिए मुझे कड़ी से कड़ी मेहनत क्यों न करनी पड़े मैं हर संभव प्रयास करुँगी, मुझे बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काम करने का बहुत शौक है यदि मौका मिलता है तो जरूर करूंगी।

अक्षता से कुछ इस प्रकार पूछे गए प्रश्न:-

प्रश्‍न : आप किस देश में घूमना पसंद करेंगी?

अक्षिता : भारत और स्विट्जरलैंड।

प्रश्‍न : अगर आपको सबको हॉल में खड़ा करना हो तो क्या करेंगी?

अक्षिता : राष्ट्रगान जन गण मन गाऊंगी।

प्रश्‍न : आप विदेश में खुद को किस भाषा में प्रस्तुत करेंगी ?

अक्षिता : हिंदी में।

About admin

Check Also

पतंजलि, बैद्यनाथ, डाबर, झंडू समेत सबके 22 सैंपल में CSE की जांच में 5 ही पास, शहद में चीनी की मिलावट

🔊 पोस्ट को सुनें नई दिल्ली:- देश की कई बड़ी नामी, आयुर्वेद का दावा करने …