लखनऊ-
एसएसपी कलानिधि नैथानी के ऑपरेशन 420 के तहत एक और जालसाज आया रडार पर,
वजीरगंज के पार्षद के दबंग भाई व दंगे में हत्या समेत कई अन्य संगीन मामलों में आरोपी रहे कलीम पर दर्ज हुई धोखाधड़ी की एफआईआर,
एफआईआर में कलीम समेत तीन लोगों का है नाम,
पीड़ित अफ्फान ने लगाया था कलीम और उसके साथियों पर जमीन के नाम पर धोखाधडी व रकम मांगने पर जान से मरवा देने की धमकी देने का आरोप,
सीओ महानगर की जांच में आरोपी कलीम और उसके साथी पाए गए दोषी,
महानगर पुलिस एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश में जुटी।