Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / लखनऊ:इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर दर्दनाक हादसा..

लखनऊ:इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर दर्दनाक हादसा..


राजधानी लखनऊ:- हादसे में 2 बच्चियों सहित 1 व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर अपनी टीम के साथ पहुंचे इस्पेक्टर जानकीपुरम मोहम्मद अशरफ ने घायलों को इलाज हेतु ट्रामा सेंटर भेज दिया।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक यह हादसा आज 31- 10 -19 को सुबह करीब 6 बजे हुआ। हादसे का शिकार हुई बस दिल्ली से फैजाबाद जा रही बस नंबर UP43 T8151 इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास अनियंत्रित होकर टेंपो को टक्कर मारते हुए फुटपाथ पर चढ गई ।

यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब लोग फुटपाथ पर सो रहे थे।

इस दर्दनाक हादसे में दो मासूमों सहित तीन लोगों की हुयी मौत।

पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिनका इलाज ट्रामा सेंटर लखनऊ में चल रहा है।

मृतकों की सूची

1-खुशबू पुत्री दिनेश उम्र करीब 13 वर्ष
2-पूजा पुत्री दिनेश उम्र करीब 6 वर्ष
3- अन्य

घायल की सूची

1- अकरम पुत्र हबीबुल्ला उम्र करीब 50 वर्ष
2- दिनेश पुत्र पुत्ती लाल उम्र करीब 40 वर्ष
3- करन पुत्र दिनेश उम्र करीब 4 वर्ष

4- बब्बू पुत्र मनोज उम्र करीब 20 वर्ष
5- अज्ञात पुरुष उम्र करीब 30 वर्ष

दुर्घटना का कारण प्रथम दृश्ष्टया ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …